भारतीय छात्र की गोली मार कर हत्या
नई दिल्ली। अमरीका में साथी छात्रों ने एक 24 साल के भारतीय छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी। साथी भारतीय छात्र को उसके होस्टल के कमरे से घसीट कर बाहर लाए और फिर उसे गोली मार दी। हादसे का शिकार भारतीय छात्र के शेषाद्री राव ओडिशा का रहने वाला था तथा एमबीए कर रहा था। शेषाद्री के पिता के सुधाकर राव के अनुसार उनके बेटे के सहपाठी गुरूवार रात को उसे कमरे से घसीट कर बाहर लाए और फिर गोली मार दी। उन्होंने कहा कि परिवार को इस दुखद हादसे की सूचना भारतीय महावाणिज्यदूतावास से शुक्रवार को मिली। महावाणिज्यदूत बोस्टन मे हैं तथा अधिकारियों से बात कर रहे हैं। शेषाद्री के पिता ने अपने बेटे का शव भारत भेजे जाने को कहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें