तेल भंडारो ने बनाया नया कीर्तिमान
बाड़मेर।

नए आंकलन के बाद कुल भंडार 7.3 अरब बैरल तेल माना जा रहा है। इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। राजस्थान के मंगला तेल क्षेत्र से तेल उत्पादन 2009 में शुरू हुआ था इसके बाद रागेश्वरी और सरस्वती से तेल निकलना शुरू किया गया। हाल ही में भाग्यम् तेल क्षेत्र ने भी उत्पादन शुरू कर दिया। गुरूवार को ही केन्द्र सरकार ने मंगला से 1.5 लाख बैरल तेल उत्पादन की अनुमति दी थी और शुक्रवार को कुल उत्पादन का नया स्तर प्राप्त कर लिया गया। आगामी महिनों में 1.95 लाख बैरल का हासिल किए जाने की योजना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें