रावणा राजपूत समाज का धरना जारी, महापड़ाव कल 

बाड़मेर
जिला रावणा राजपूत समाज के बैनर तले चौहटन तहसील अध्यक्ष नारायणसिंह दोहट नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने सोमवार को आठवें दिन भी धरना जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए दोहट ने कहा कि हत्या के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हर तहसील को बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा रावणा राजपूत समाज का 18 अप्रैल को महापड़ाव होगा। जिला युवा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दइया ने बताया कि महापड़ाव को लेकर समाज के युवाओं ने तैयारी तेज कर दी है। चौहटन तहसील अध्यक्ष नारायण सिंह दोहट के साथ धरने पर सांग सिंह राठौड़, चैन सिंह भाटी, कल्याण सिंह विदावत, प्राग सिंह भाटी, शिव तहसील अध्यक्ष दलपत सिंह सिसोदिया, गुलाब सिंह चौहटन, ईश्वर सिंह गडरारोड, भवानी सिंह राठौड़, प्रताप सिंह, मुकन सिंह, लक्ष्मण सिंह, सवाईसिंह राठौड़,  सहित समाज के लोग मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top