रक्तदान के साथ संजीवनी ने निभाया सामाजिक सरोकार 

बाड़मेर
राजस्थान व गुजरात में तीन सौ शाखाओं के साथ संचालित संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की ओर से तिंवरी में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में 48 यूनिट रक्तदान किया।समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम सिंह इंद्रोई ने बताया कि संजीवनी सहकारी समिति दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में हमेशा तत्पर रहती है।14 व 15 अप्रेल को तिंवरी के गीता धाम में आयोजित कार्यशाला में 115 अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में समिति के गत वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा एवं आगामी वित्तीय वर्ष में समिति की प्रशासनिक व मार्केटिंग गुणवत्ता विषय तथा आगामी बजट पर कार्यशालाएं आयोजित हुईं। इस अवसर पर समिति के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशन सिंह चूली, महाप्रबंधक मोहन सिंह कोटड़ा, संदीप सिंह राठौड़, विभाग अधिकारी झामन दास सोनी, आरए सैय्यद, जालिम सिंह जोजावर मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top