छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, एमए पॉलिटिकल साइंस खोलने की मांग की
बाड़मेरत्न एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान खोलने की मांग को लेकर छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान को ज्ञापन सौंपा। महिला कॉलेज छात्रा संघ अध्यक्ष चेतना खंडेलवाल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि यहां तीनों संकायों में डिग्री होने से महिला शिक्षा 750 छात्राएं अध्ययन कर रही हैं। महिला कॉलेज होने के कारण 2500 छात्राएं हर वर्ष निजी परीक्षा दे रही हैं। लेकिन इस कॉलेज में एमए नहीं होने के कारण लगभग 250 छात्राओं को एमए करने के लिए बाहर जाना पड़ता है। ज्ञापन में बताया कि नियमित एमए नहीं होने के कारण छात्राएं एमए नहीं कर पा रही हैं।ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एमए राजनीति विज्ञान में पीजी (एमए) शुरू करने का आग्रह किया गया है।छात्रा संघ अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि मांग को लेकर राजस्व मंत्री, शिक्षा मंत्री सहित उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें