मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 26 से 
बाड़मेर
श्री नागणेचियां माता नवनिर्मित मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 26 अप्रैल से थूंबली गांव में मोहनपुरी महाराज तारातरा मठ के सान्निध्य में आयोजित होगा। महोत्सव के मुख्य संरक्षक स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने बताया कि महोत्सव के तहत पंडित मनोहरलाल श्रीमाली के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ का आयोजन होगा।26 को रात्रि जागरण का आयोजन होगा जिसमें जोगाराम एंडपार्टी के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।वहीं 27 को कालू सिंह गंगासरा एंडपार्टी के कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे।27 व 28 को संत महात्मा के प्रवचन सहित डिंगल कवि काव्य पाठ करेंगे।27 को ही बोलियों का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी। 28 को शुभ मुहूर्त में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। महाप्रसादी का आयोजन 28 को दोपहर एक बजे होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top