बड़ी होटलों में बड़ा सट्टा बाज़ार 
बाड़मेर 
शहर के स्टेशन रोड़ स्थित एक गारमेंट शो रूम से शनिवार शाम आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे एक सटोरिए को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन लोगो की गिरफ्तारी तक ही खबर रुक नही जाती . कभी तकनीकी से कोसो दूर रहने वाला बाड़मेर अब इसी तकनीक के अथाह समन्दर में कूद चुका है। वही दूसरी तरफ रेडियो पर क्रिक्रेट सुनने वाले इन दिनों बाड़मेर में बड़े स्क्रीन पर आईपीएल देख रहे हें साथ ही बाड़मेर में लग रहे हें लाखो के सट्टे । कभी चंद लोगो तक सीमित रहने वाला िक्रेट पर लगने वाला सट्टा अब अपने पैर पसार चुका है सूत्रों की माने तो बाड़मेर े कई छोटे-बड़े होटलों े कमरे इन दिनों सटोरियों े अड्डे बन चुे है। और सटोरिए इन कमरों से बैखोफ होकर अपना धंधा चला रहे है। आईपीएल यानि क्रिकेट का कंुभ। 
क्रिकेट के कंुभ के इस महापर्व पर दुनिया के क्रिकेट के खिलाड़ी और आईपीएल की टीमों के मालिक तो अथाह धन प्राप्त करने का पुण्यलाभ अर्जित करते ही हैं वहीं बड़े सटोरिये भी धन का पुण्यलाभ अर्जित करने के इस मौके का लाभ उठाने से नहीं चूक रहे हैं। आईपीएल के प्रत्येक मैच में टॉस उछलने से लेकर अन्तिम गैंद फैंकने तक इतने व्यापक पैमाने पर सट्टा हो रहा है कि एक एक मैच में करोड़ों रूपया का सट्टा तो बाड़मेर में ही हो जाता है फिर पूरे देश में कितना सट्टा होता होगा, इसकी तो सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। आईपीएल के मैचों के दौरान बाड़मेर में जमकर सट्टा होने की चर्चा नगर में छोटे छोटे बच्चों तक की जुबान पर है लेकिन आश्चर्य है कि पुलिस के कानों में इसकी भनक तक नहीं पहुँच रही है या फिर पुलिस जानबूंझकर इस ओर से आंखें मूंदे हुए है तभी तो नगर में एक नहीं अनेकों स्थानों पर धड़ल्ले से गद्दी लगकर क्रिकेट का सट्टा हो रहा है। 
बाड़मेर में जहा सट्टे के लिए कई नामी गिरामी होटले अड्डा बन चुकी है वही दूसरी तरफ पुलिस के लिया मानो कुछ करने के लिए है ही नही। आईपीएल यानि क्रिकेट का कंुभ का पर्व बीती चार तारीख से प्रारम्भ हो गया है जिसमें पूरी दुनिया के क्रिकेट के धुरधंर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिन्हें मंहगी कीमत देकर खरीदा है भारत के जाने माने फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों आदि ने, जो इन्हें अपनी अपनी टीमों की ओर से क्रिकेट के मैदान में उतारकर भरपूर मनोरंजन तो कर ही रहे हैं लेकिन साथ में दोनों हाथों से अकूत धन भी बटोर रहे हैं। कहावत है कि बड़े सटोरियों को हवा चलने से पहले ही हवा का रूख मापने में महारत हासिल होती है। बड़े सटोरिए कोई भी काम प्रारम्भ होने से पहले ही उसके परिणाम का आंकलन कर लेते हैं और उसी आंकलन के आधार पर सट्टे का रेट तय करते हैं। अमूमन यह देखा गया है कि बड़े सटोरियों के आंकलन फेल भी कम ही होते हैं। तभी तो जो बड़े सटोरिए खाईबाड़ी का संवालन करते हैं उनके खूब बारे न्यारे होते हैं। बड़े-बड़े शहरों के बड़े सटोरिए जो उम्मीदों के हर खेल में धन कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ते उन्होंने क्रिकेट के कँुभ के इस महापर्व में भी सट्टे की खाईबाड़ी का इतना बेहतर और व्यवस्थित नेटवर्क स्थापित किया है कि आईपीएल मैच के टॉस से लेकर अन्तिम गैंद फेंकने तक कभी भी कोई किसी भी बात पर किसी भी तरह का सट्टा लगा सकता है सबके कोड़ वर्ड और रेट अलग अलग हैं और चाहे िक्रेट, फुटबाल, हांकी सभी सट्टे े लिए अब सटोरिए ने वेबसाईट े जरिये भाव लगाने और पैसो का लेन-देन करने े लिए हाईटैक तकनीकी अपना रखी है। हर बात मसनन विट, सैशन, लंगड़ा आदि के कोड़ वर्ड के नाम से उनके रेटों की जानकारी एक निरन्तर चालू रहने बाले मोबाईल से एजेन्टों को दी जाती रहती है क्योंकि मैच के दौरान रेट स्थिर नहीं रहते हैं और लगभग प्रत्येक गैंद पर रेट बदलते रहते हैं। बड़े सटोरियों के एजेन्ट इन बदलते रेटों के आधर पर ही सट्टा लगाने बालों से सट्टा लगवाते हैं और उसकी सूचना भी निरन्तर दूसरे मोबाईल से अपने बड़े सटोरिए को देते रहते हैं। सूत्रों े मुताबिक बाड़मेर में क्रिकेट के सट्टे की लगभग आधा दर्जन ठीकाने चल रहे हैं जो नामीचीन होटलों में चले रहे है। सूत्रों की माने तो इन सटोरियों े पास तकरीबन तकरीबन एक ही मोबाइल कम्पनी े सिमकार्ड और कनेक्शन है। जहां मैच के दौरान मोबाईल से तो सट्टा लगता ही है साथ ही सटोरियों की सीधी आवाजाही भी खूब होती है जिसकी पूरे नगर में काफी चर्चा है, जानकारों का मानना है कि इन ठीकानों पर इतने व्यापक पैमाने पर सट्टा हो रहा है कि किसी किसी रोमांचक मैच में तो एक-एक करोड़ रूपये तक का सट्टा लग जाता है क्योंकि यहां पर बाड़मेर ही नहीं बल्कि अन्यत्र स्थानों के व्यक्ति भी मोबाईल से सट्टा लगाते हैं। आईपीएल के सीजन-5 में 76 मैचे खेले जाने हैं और हर मैच में औसतन ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का सट्टा लग रहा है। सूत्रों की मानें तो सिर्फ आईपीएल मैचों पर इस बार दुनियाभर में 20 हजार करोड़ का सट्टा खेला जा रहा है। सट्टे का पूरा नेटवर्क सेंटेलाइज्ड है। इसके तार खाड़ी देशों से जुड़े हुए हैं यानी सट्टे का भाव इस बार कतर से खुल रहा है। इसी भाव पर भारत में सट्टे की बुकिंग होती है। सट्टेबाजों की सबसे फेवरेट टीम है चेन्नई सुपरकिंग्स, भाव है- 82 पैसा यानि 100 रुपये के सट्टे पर मिलेंगे 182 रुपये। मुंबई इंडियंस भी चेन्नई के ही आसपास है, रेट है 76 पैसा जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भाव 13 पैसे का। कोलकाता नाइट राइडर्स का 8 पैसा और राजस्थान रॉयल्स का 12 पैसे का रेट बताया जा रहा है। सट्टा सिर्फ मैच पर ही नहीं, खिलाड़यिों पर भी लगाया जाता है। कौन खिलाड़ी कितने रन बनाएगा? कौन कितने विकेट लेगा? इसका रेट तय होता है। सट्टेबाज उन खिलाड़यिों पर ज्यादा दांव लगाते हैं जिनके चलने की उम्मीद ज्यादा होती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top