पीटरसन के शतक से जीती दिल्ली 

नई दिल्ली। आईपीएल-5 के 23वें लीग मुकाबले में केविन पीटरसन के विस्फोटक शतक के दम पर दिल्ली ने डेक्कन चार्जर्स पर शानदार जीत दर्ज की। डेक्कन से मिले 158 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। पीटरसन ने 6 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए नाबाद 103 रन की पारी खेली। 
नहीं चला वीरू का बल्ला
डेक्कन चार्जर्स से मिली 158 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी दिल्ली को नमन ओझा के रूप में पहला झटका लगा। वीरप्रताप सिंह के पहले ही ओवर में ओझा ड्युमनी को कैच थमा बैठे। इसके बाद चौथे आवर में वीरू भी महज 7 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। उन्हे डेल स्टैन की गेंद पर क्रिस्टेन ने कैच आउट किया। 
जयवर्घने और टेलर भी सस्ते में आउट
कप्तान वीरेन्द्र सहवाग के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स को तीसरा झटका महेला जयवर्घने के रूप में लगा। जयवर्घने को 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6 रन के निजी स्कोर पर संगकारा ने कैच आउट किया। जबकि टेलर 10वें ओवर में 65 के स्कोर पर आउट हुए। रॉस टेलर 13 रन बनाकर रन आउट हुए। 
पठान के रूप में पांचवां झटका
दिल्ली को 5वां झटका इरफान पठान के रूप में 15वें ओवर में लगा। 1 गेंदों में 5 रन बनाकर पठान विकेट के पीछे पटेल को कैच थमा बैठे। इससे पहले दिल्ली का चौथा विकेट गिरा। रॉस टेलर 13 रन बनाकर 10वें ओवर में रन आउट हो गए। 
डेक्कन ने बनाए 157 रन
आईपीएल के पांचवे संस्करण में डेक्कन चार्जर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 158 रन की चुनौती पेश की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top