नौ पेटी अवैध शराब पकड़ी  
बाड़मेर 
कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को ढाणी बाजार स्थित एज़ दुकान में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नौ पेटी कार्टून शराब बरामद की। पुलिस को सूचना मिली की ढाणी बाजार में एक दुकान पर गाड़ी से शराब उतारा जा रहा है, जिस पर प्रशिशु डिप्टी अमृतलाल जीनगर सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और वहां तलाशी लेने पर ठाकरसिंह पुत्र रूगसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी विष्णु कालोनी के  कब्जे से नौ कार्टून अँवध चढ़ीगढ निर्मित शराब बराबद की। साथ  ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त कर कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस आरोपी  को थाने ले आई।  प्रशिशु डिप्टी अमृतलाल ने बताया की आरोपी के कब्जे से नौ पेटी अवैध शराब बरामद की है और उससे पूछताछ की जा रही है। 
आरोपी के कब्जे से शराब जब्त करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई  करते हुए उसके खिलाफ अवैध रूप से शराब तस्करी करने का मामला दर्ज किया। बरामद कार्टून भी चढ़ीगढ़ निर्मित शराब से भरे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top