अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान
बाडमेर
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने अवैध खनन के खिलाफ चलाये जाने वाले संयुक्त अभियान के दौरान पुख्ता कार्यवाही के निर्दो दिए है। उन्होने अभियान के दौरान जुर्माना के साथ जब्तगी की कार्यवाही भी अमल में लाने को कहा है तथा आरोपियों के विरूद्ध पुलिस में मुकदमें दर्ज कराने की हिदायत दी है ताकि अवैध खनन की प्रवृति पर अंकुा लग सकें। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले में अवैद्य खनन एवं निगर्मन की रोकथाम हेतु 23 अप्रेल से 15 जून तक विोश अभियान चलाया जाएगा। उन्होने आदो जारी कर जिले में अवैद्य खनन एवं निगर्मन की प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस, खान, वन, परिवहन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित किये गये है जो कि विोश अभियान संचालित करेंगे। अभियान की समीक्षा के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
उन्होने बताया कि इसके लिए पुलिस, खान, वन, परिवहन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए जांच दलों का गठन किया गया है। उक्त दलों के प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट होंगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह में कम से कम तीन बार अवैध खनन एवं निगर्मन संबंधी आकस्मिक जांच करेंगे जिसमें परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उनके लिए निर्धारित दिवस को आवयक रूप से आकस्मिक जांच में भामिल होंगे। उन्होने संबंधित विभागों को अभियान के दौरान अवैध खनन में लिप्त पाये जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्दो दिए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके ने अभियान के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने खनिज अधिनियम के व्यापक प्रावधानों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें