फुटपाथ चलने को या विज्ञापन के लिए
जयपुर। जेडीए एक निजी एजेंसी पर इस कदर मेहरबान है कि उसे लाभ देने के लिए राहगीरों की सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है। आम जनता को सुविधा देने के नाम पर फुटपाथ पर शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिन पर विज्ञापन कर फर्म करोड़ों रूपए कमाएगी।
हालात यह हैं कि महज 700 मीटर की दूरी के अन्दर तीन शौचालय बना दिए हैं, जबकि निगम का एक शौचालय पहले से ही है। अब 5वां बनाया जा रहा है। ऎसे में जनता की सुविधा की बात समझ आए या नहीं, यह तो तय है कि पैदल लोगों के फुटपाथ की जगह सड़क पर चलने से दुर्घटना की आशंका रहेगी और फर्म जेडीए की मेहरबानी से करोड़ों कमा ले जाएगी।जेडीए ने 2007 में बीओटी पर टोंक रोड के सौन्दर्यीकरण का काम एन.एस. पब्लिसिटी को दिया था। इसके तहत टोंक रोड पर करीब 15 शौचालय बनाए जाने थे। फर्म को शौचालयों पर विज्ञापन का अघिकार दिया गया है। फर्म अब तक करीब 10 शौचालय बना चुकी है। वर्तमान में रामबाग चौराहे पर एसएमएस स्टेडियम की ओर फुटपाथ पर शौचालय का निर्माण हो रहा है।पिछले कुछ महीनों में नारायण सिंह तिराहा और अजमेरी गेट पर एमआई रोड से टोंक रोड की तरफ स्लिप लेन के फुटपाथ पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। नारायण सिंह तिराहे पर पहले से निगम का शौचालय है, फर्म ने वहां दो और बना दिए हैं। उससे कुछ ही दूरी पर रामबाग पर फर्म एक शौचालय काफी पहले बना चुकी है और अब दूसरा फुटपाथ पर निर्माणाधीन है।
दुर्घटनाओं की आशंका
फुटपाथ पर शौचालय बनने से पैदल लोगों को सड़क पर चलना पड़ता है। स्लिप लेन में वाहन तेजी से मुड़ते हैं, जिससे लोगों के वाहनों की चपेट में आने की आशंका पैदा हो गई है। रामबाग पर निर्माणाधीन शौचालय पूरी तरह फुटपाथ को कवर कर बनाया जा रहा है, जिससे पैदल यात्रियों के चलने के लिए जगह ही नहीं बची है। साथ ही शौचालय का उपयोग करने वालों के भी वाहनों की चपेट में आने की आशंका बनी रहेगी।पैदल यात्री को फुटपाथ पर चलने के लिए पूरी जगह मिलनी चाहिए। इसे रिव्यू करने कीकार्रवाई करेंगे।
कुलदीप रांका, आयुक्त, जेडीए
इन्हें तो केवल विज्ञापन से मतलब
शौचालयों पर विज्ञापन के जरिए लाखों की कमाई कर रही फर्म उन्हीं जगह तवज्जो देती है, जहां से विज्ञापन अच्छा दिखता है और मोटी कमाई हो सकती है। जेडीए अघिकारी शौचालय के कारण आमजन को होने वाली परेशानी की परवाह किए बिना नियमों को ताक पर रख फर्म को निर्माण की अनुमति दे देते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें