शहरवासियों को मिली मैरिज गार्डन नई सौगात 
बाडमेर, 
जिला कलेक्टर डॉ0 वीना प्रधान द्वारा बाडमेर के निवासियों को अन्य बड़े शहरों की तरह आधुनिक मैरिज गार्डन की सुविधा मुहैया कराने के लिये आई0 डी0 एस0 एम0 टी0 योजनान्तर्गत आदर्श स्टेडियम में मैरिज गार्डन के निर्माण हेतु कार्य प्रारम्भ करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मैरिज गार्डन का निर्माण शहर को आई0डी0एस0एम0टी0 योजना की सौगात है, जिससे बाड़मेर वासियों को कम खर्च मे आधुनिक सुविधा मिल सकेगी। 
जिला कलेक्टर बाडमेर डॉ0 वीना प्रधान ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मे दो मैरिज गार्डन विकसित किये जायेंगे । मैरिज गार्डन 175233.00 वर्गफुट क्षेत्रफल का है । इसमे एक हॉल 40 ग 60’ दो कमरे, स्टोर, टॉयलेट ब्लॉक निर्माण के साथ 20 ग 25’ के क्षेत्र में किचन शेड तथा 20 ग 12’ का वाशिंग एरिया बर्तन इत्यादि धोने के लिये बनाया जायेगा । जिससे वर्षा, आंधी के मौसम में विवाह समारोह कार्यक्रम में बिना रुकावट एवं कठिनाई के समारोह सुचारु रुप से जारी रह सकें । डॉ0 वीना प्रधान ने बताया कि इस गार्डन मे पांच कलात्मक छतरियों का निर्माण कराया जायेगा । जिस पर रोशनी व डेकोरेशन करने से उद्यान के सौन्दर्यकरण में और भी वृद्धि होगी एवं समारोह मे बैठने के काम भी आ सकेगी । 
मैरिज गार्डन बी’ जो 63944 वर्गफीट क्षेत्र मे है । कम व्यक्तियो के छोटे कार्यक्रम हेतु विकसित किया जायेगा । इसमे रसोई घर मय स्टोर, वाशिंग रुम तथा टॉयलेट ब्लॉक का प्रावधान किया गया है । जिससे कम खर्च में सुविधा मिल सकेगी दोनों मैरिज गार्डन के निर्माण कार्य पर रु0 100.00 लाख व्यय होने का अनुमान है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top