असिन पड़ी मुश्किल में
मुम्बई।
बॉलिवुड में गजनी फिल्म से एंट्री करने वाली असिन इन दिनों इंडस्ट्री में कई लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही हैं। असिन का कहना है कि हाउसफुल 2 जैसी मल्टि स्टारर मिल्म में काम करना उनके लिए एक प्रोफेश्नल चैलेंज था। क्रिटिक्स ने हाउसफुल 2 को साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म घोçष्ात किया है। ऎसा लगता है हाउसफुल 2 की सफलता उनसे संभल नहीं रही है।

हमें लगता है कि जिस राह पर असिन चल रही हैं जल्द ही वे नम्बर एक की दौड़ से बाहर नजर आएंगी। यदि उनका ऎसा की व्यवहार रहा तो कुछ समय बाद न उनके पास फिल्में होंगी और न ही कोई उनके साथ काम करने के लिए तैयार होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें