विकास में कोई विवाद नही: सांसद
पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत मंडली व ग्राम पंचायत बागावास में राजीव गांधी सेवा केन्द्रों व कोरणा ग्राम पंचायत के गांव वाडिय़ों की ढाणी में ट्यूबवैल का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय का काम करते हुए जनता के लिए बहुपयोगी साबित होंगे। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए जगह-जगह राजीव गांधी केन्द्रों की स्थापना कर जनता की सहभागिता बढ़ा रही है। क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि पंचायत सभी गतिविधियों इन केन्द्रों से संचालित होगी। पंचायत स्तर पर ऐसी सुविधाएं होने से गांवों के विकास की दिशा बदल जाएगी। सरपंच पुरखाराम विश्नोई ने सभी अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर विकास अधिकारी रंजनकुमार कंसारा, पंचायत समिति बाबू खां कलर, तिलाराम गोदारा, रतनसिंह मंडली, बाबूलाल थोरी, पूर्व पंचायत समिति रमजान खां, सरपंच रोशन अली, सुखराम गंगावास, माणकराम, पूर्णाराम थूंबली, पचपदरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मूलाराम पोटलिया, पूर्व पंचायत समिति श्रीराम गोदारा, देवेंद्रकरण कनाना सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सांसद व विधायक हुए समस्याओं से रूबरू
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पंचायत समिति बालोतरा के कोरणावटी गांवों का सघन दौरान कर लोगो से रूबरू होकर विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। सांसद व विधायक के साथ पंचायत समिति सदस्य प्रधान जमनादेवी गोदारा ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की प्रगति का जायजा लिया। ग्राम पंचायत कोरणा की आलों की ढाणी की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित कक्षा कक्ष का उद्घाटन पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व पंचायत समिति प्रधान जमनादेवी गोदारा की ओर से किया गया। उद्घाटन समारोह में तिलाराम गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीराम गोदारा व सरपंच रोशन अली उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें