दीवार ढही, मजदूर की मौत 
बाड़मेर
शहर के एक मदरसा में निर्माणाधीन भवन की दीवार ढहने से एक जने की मौत हो गई वहीं तीन जने घायल हो गए। कोतवाली थाने में भवन निर्माण में बरती जा रही लापरवाही के चलते हादसा होने का मामला दर्ज करवाया गया है। शव मोर्चरी में रखा गया है, जबकि घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 15 पर सदर थाने के पास स्थित मदरसे में अंडर ग्राउंड भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान इस्माइल (40)पुत्र रमजान निवासी गुडीसर, मुराद (35) अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी गुडीसर, भंवराराम (32)पुत्र कुंभाराम प्रजापत निवासी मलदरा जालोर, कपिल (25) पुत्र सासूराम हाल निवासी रामनगर बाड़मेर दीवार का निर्माण कर रहे थे।दोपहर को अचानक एक दीवार ढहने से काम कर रहे एक कारीगर व तीन श्रमिक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल भंवराराम को जोधपुर रेफर किया। इस दौरान कवास के पास रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top