घायलों का उपचार जारी चौधरी जेल में अनशन पर
बालोतरा
बालोतरा रविवार को पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों का राजकीय नाहटा चिकित्सालय में सोमवार को भी उपचार चल रहा है। वहीं बंद फैक्ट्रियां खुलवाने की मांग को लेकर श्रमिकों का स्थानीय डाक बंगले के बाहर आठवें दिन भी धरना जारी रहा। सोमवार को धरना स्थल पर दो जने लाठीचार्ज के विरोध में अनशन पर रहे। जिनका दोपहर करीब 1 बजे राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा के पीएमओ डॉ. एनएल गुप्ता के नेतृत्व में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. फोहानी व डॉ. राकेश ओसवाल ने मेडिकल जांच की। इसी प्रकार बंद फैक्ट्रियों को खुलवाने के किए जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता कैलाश चौधरी का उप कारागृह में अनशन जारी रहा। इनका भी मेडिकल टीम ने चैकअप किया। जांच के दौरान चिकित्सक ने ग्लूकोज चढ़ाने की हिदायत दी लेकिन चौधरी ने मना कर दिया।
जमानत याचिकाएं खारिज : रास्ता जाम करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित उपद्रव मचाने वाले सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं एसीजेएम ने खारिज कर दी। राजकार्य में बाधा पहुंचाने व रास्ता जाम करने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए भाजपा नेता कैलाश चौधरी की जमानत याचिका को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया। इसी तरह उपद्रव मचाने के आरोपी विजय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, हुकमाराम पुत्र खेराजराम, चुन्नीलाल पुत्र चिमाराम, पारसमल पुत्र भैरूलाल व तैयब खां पुत्र हुमार खां की जमानत याचिकाएं भी खारिज कर दी। इनकी ओर से अधिवक्ता अमराराम चौधरी, मनोज खीची व रोहित सोलंकी ने जमानत याचिकाएं पेश की, जिन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी।
एएसपी सहित पुलिस के 3 अधिकारियों के खिलाफ इस्तगासे पेश :अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर चार जनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर रामसिंह मीणा, बालोतरा थानाधिकारी मनोज शर्मा, पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी व सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा शेराराम के खिलाफ जानलेवा हमला कर सिर, पैर व हाथों में गंभीर चोटें पहुंचाने के इस्तगासे पेश किए गए। जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र बंशीलाल जाति माली निवासी बालोतरा, ओमप्रकाश पुत्र रूगनाथ जाति माली निवासी बालोतरा, शांतिलाल पुत्र अखेराज जाति ओसवाल व चंदनमल पुत्र मिश्रीमल जाति ओसवाल ने पेश इस्तगासे में बताया गया कि पुलिस अधिकारियों ने राह चलते लोगों के साथ बेवजह मारपीट की व जानलेवा चोटें पहुंचाई। श्रमिकों पर लाठीचार्ज की निंदा : भास्कर न्यूज बाड़मेर. भाजयुमो नगर मंडल की बैठक गोपी किशन गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। नगर महामंत्री रमेशसिंह ईंदा ने बताया कि भाजयुमो की बैठक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लेघा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बालोतरा में श्रमिकों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। लेघा ने कहा कि बालोतरा में शांतिपूर्वक जुलूस निकाल रहे बेरोजगारों पर लाठिया बरसाई। वहीं कैलाश चौधरी को गिरफ्तार कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीतसिंह राठौड़, जिला महामंत्री डूंगरसिंह, जगदीश राजपुरोहित, महेन्द्र पुरोहित, गणेश मेघवाल, खेतेश कोचरा, शिवराजसिंह, हठेसिंह, नितेश यादव, महेश आचार्य, ओमप्रकाश समेत कई जने मौजूद थे।
शिव. मल्लीनाथ सेवा संस्थान कोटड़ा के अध्यक्ष स्वरूपसिंह ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि कैलाश चौधरी को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। गिरफ्तारी का विरोध: बायतु. बालोतरा उद्योग बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बालोतरा बंद के दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई का भाजपा युवा मोर्चा ने निंदा की है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष चनणा राम ने कहा कि यह बर्बरतापूर्वक कार्रवाई है। फैक्ट्रियां बंद होने से लोगों की रोजी रोटी बंद हो गई है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें