युवाओ ने मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन 

जैसलमेर। 
बाडमेर मे रावणाराजपुत समाज के दो युवाओं की हत्या की निष्पक्ष जांच कर नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सर्वजन विकास समिति जैसलमेर के तत्वाधान मे रावणा राजपुत समाज के युवाओं ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर व गांधी चौक से मौन जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर जैसलमेर को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। 
समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह हजुरी ने बताया की ज्ञापन मे लिखा है कि बाडमेर जिले के बायतु क्षे़़त्र मे रावणा राजपुत समाज के युवाओं का दोहरे हत्याकांड मे नृशंष नरसंहार किया गया था। जिसके विरोध मे राज्य के रावणा राजपुत समाज द्घारा पुरजोर विरोध कर नामजद अभ्युक्तों की गिरफ्तारी की मांग कि जा रही है ज्ञापन मे सर्वजन विकास समिति ने मुख्यमंत्री से इस दोहरे हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ज्ञापन देने वालो मे रावणा राजपुत समाज की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान, नत्थुसिंहचौहान, आनन्दसिहं देवडा ,सवाई सिंह भाटी, रमणलाल पंवार, पुर्व पार्षद श्याम सिहं देवडा, लखसिंह लखमणा, धर्मसिहं तंवर, नरेन्द्र सिहं पवांर, महेन्द्र सिंह भाटी ,भगतसिंह धउवा, भीमसिंह पंवार ,मोहित गौड ,राकेश भाटी ,शोरसिंह ,अर्जुनसिंह के साथ समाज के युवा उपस्थित थे ं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top