कुत्ते देखेंगे चैनल 

वाशिंगटन। अगर आपके घर में पालतू कुत्ता है और उसकी देखभाल करते करते परेशान हो चुके हैं तो अब बेफिक्र हो जाएं क्योंकि कुत्तों के लिए भी एक चैलन शुरू हो गया है। इस चैनल का नाम है डॉग टीवी। डॉग टीवी कुत्तों को आराम देने,उनका मनोरंजन करने और उत्तेजित करने के लिए शुरू किया गया है। 
फिलहाल यह चैनल अमरीका के सेन डिएगो में ही दिखाया जा रहा है। सेन डिएगो की दो केबल कंपनियों ने अब तक 1 मिलियन घरों में यह चैनल पहुंचा दिया है। अगर यह चैनल ऎसे ही चलता रहा है तो पेरेंट कंपनी पीटीवी मीडिया देश भर में इसे शुरू कर देगी। 

इस चैनल को देखने के लिए हर महीने 4.99 डॉलर खर्च करने होंगे। डॉग टीवीके चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर गिलाड न्यूमैन के मुताबिक अमरीका के 46 मिलियन घरों में पालतू कुत्ते हैं। अमरीका के कुल 97 फीसदी घरों में टीवी है। इसको देखते हुए इस टीवी का भविष्य काफी उज्जवल है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top