पहले तोड़ी नाक फिर पहुंचे मिलने 

बेंगलूरू। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के बल्लेबाज क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली। गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ पांच छक्के लगाकर दर्शकों का दिल खुश कर दिया लेकिन एक छोटी सी बच्ची गेल के कारण अस्पताल पहुंच गई। यह बच्ची बेंगलूरू के चेन्नास्वामी ग्राउंड पर मैच देख रही थी। 

प्रत्यशदर्शी नेहा ने बताया कि जब गेल ने छक्का मारा तो गेंद 11 साल की टिया भाटिया के नाक पर जा लगी। उसके नाक से खून निकलने लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की नाक की हड्डी टूट चुकी है। तुरंत बच्ची का ऑपरेशन किया गया। गेल को जब इस बात का पता चला तो मैच के बाद वे बच्ची का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। गेल ने बच्ची से मुलाकात की और अपनी गलती के लिए चिंता प्रकट की लेकिन बच्ची ने गेल से कोई शिकायत नहीं की। उल्टा उसने गेल से कहा कि इसी तरह छक्के मारते रहना।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top