जोधपुर/बीकानेर.थार रेगिस्तान में पाकिस्तान से सटी सीमा पर भारतीय सेना की सप्तशक्तिकमान की स्ट्राइक और चेतक कोर ने दुश्मन से जंग लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। टैंकों की गड़गड़ाहट व तेज धमाकों के बीच ‘शूरवीर’ में सैनिक काल्पनिक जंग में अपनी शक्तिपरख रहे हैं और रणकौशल का अभ्यास कर रहे हैं। बुधवार को रेतीले टीलों से लेकर दलदल व पानी में टैंकों से दुश्मन को घेरने का अभ्यास किया गया। रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी ने बताया कि सेना के लड़ाकू टैंक, इन्फैन्ट्री युद्धक वाहन दुश्मन को घेरने और रास्ते में रेतीले टीलों, नगर व नालों सहित तमाम बाधाओं को दूर करने का गहन अभ्यास कर रहे हैं।
Home
»
»Unlabelled
» भारत-पाक की सीमा में सुनाई देने लगी टैंकों की गड़गड़ाहट!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें