गिलानी ने बेटे को नहीं मनाने दिया हनीमून! 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने दक्षिण अफ्रीका में हनीमून मनाने गए अपने बेटे अली मूसा को घर बुला लिया है। मूसा पर ड्रग्स आयात में घोटाले का आरोप है। गिलानी ने मूसा से कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करें। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मूसा को ड्रग्स आयत में कथित घोटाले की जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया है।मूसा का नाम ड्रग्स आयात में हुए घोटाले में आया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनको नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने मूसा और पूर्व स्वास्थ्य सचिव खुशनूद लशारी को 20 अप्रेल तक एंटी नारकोटिक्स फोर्स के समक्ष बयान दर्ज कराने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद मूसा दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। मूसा हाल ही में पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशलन अंसेबली के सदस्य चुने गए थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top