इस साल दो बार भरेगा बाबा रामदेव का मेला!
जोधपुर.इस वर्ष अधिक मास के कारण दो भाद्रपद पड़ेंगे। इस कारण रामदेवरा में बाबा रामदेव का मेला भी दो बार भरेगा। पहला मेला 18 से 28 अगस्त और दूसरा मेला 16 से 26 सितंबर तक आयोजित होगा। लोक देवता बाबा रामदेव का मेला प्रत्येक वर्ष भाद्रपद में भरता है। इस बार अधिक मास के कारण दो भाद्रपद होंगे। पहला भाद्रपद 3 से 31 अगस्त तक और दूसरा भाद्रपद 1 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा। इस कारण रामदेवरा में बाबा रामदेव का मेला दो बार भरेगा। रामदेवरा के सरपंच ने रोडवेज के सीएमडी व जोन महाप्रबंधक को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में दोनों मेलों के दौरान जातरुओं के लिए रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है। दो माह लगातार व्यवस्थाएं करनी पड़ेंगी
'इस बार रामदेवरा में दो बार मेले की बजह से लगातार दो माह व्यवस्थाएं करनी होगी। इस संबंध में रोडवेज, पुलिस व प्रशासन सहित सभी को पत्र लिख कर बताया जा रहा है, ताकि दूरदराज से आने वाले लाखों लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।'
-भोमाराम मेघवाल, सरपंच, रामदेवरा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें