जैसलमेर
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 16 अपे्रल से 15 जुन 2012 तक की अवधि में अवैध खनन एवं निर्गमन के प्रभावी रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने सहायक खनिज अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे इस अभियान के संबंध में पूरी कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी ंग से अभियान चलाये ताकि अवैध खनन को बन्द किया जा सके। उन्होंने इसके लिये पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों का भी पूरा सहयोग लेने पर विशेष जोर दिया।
जिला कलक्टर स्वामी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष अभियान के संचालन के संबंध में गठित समिति की बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनी, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ, पुलिस उपाधीक्षक बंशीलाल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध खनन स्थलों का करें चयन
जिला कलक्टर ने सहायक खनिज अभियन्ता को निर्देश दिये कि जिले में अवैध खनन वाले स्थानों का चयन कर उस क्षेत्रा से गुजरने वाले वाहनों के रूट चार्ट को तैयार कर चिन्हित कर दे ताकि अभियान के दौरान प्रभावी जांच की जा सके। उन्होंने अवैध खनन का निर्गमन एवं खनन करने वालों के विरूद्ध पुलिस में एफ. आई. आर. दर्ज कराने पर भी विशेष जोर दिया।
पुलिस जाब्ता उपलब्ध करायें
जिला कलक्टर ने पुलिस उपाधीक्षक को कहा कि वे अभियान के दौरान खनिज विभाग की मांग के अनुरूप पुलिस लाईन से ही जरूरत के अनुसार पुलिस जाब्ता उपलब्ध करावें। उन्होंने अभियान अवधि तक के लिये सभी थानाधिकारियों को भी सूचित करने के निर्देश दिये कि वे भी जरूरत पड़ने पर खनिज विभाग का पूरा सहयोग करें।
राजस्व अधिकारी भी करें सहयोग
उन्होंने राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे इस विशेष जांच अभियान में वे स्वयं भी जावे एवं अपने अधीानस्थ नायब तहसीलदार एवं पटवारियों को भी इसमें सहयोग के लिये पाबन्द करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा को निर्देश दिये कि वे परिवहन निरीक्षक को भी जांच के दौरान साथ लगाये ताकि ओवर लोडिंग के साथ ही अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की जा सके।
प्रतिदिन प्रस्तुत करें रिपोर्ट
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बैठक में खनिज अभियन्ता को कहा कि वे इस विशेष जांच अभियान के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने अवैध खनन स्थानों की सूची भी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कार्ययोजना की दी जानकारी
खनिज सहायक अभियन्ता रामरख मेघवाल ने बैठक में विशेष जांच अभियान के लिये बनायी गयी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में जिप्सम के लिये लाखा, नाचना, हरियार, मोहनग, ताड़ाना, फलसूण्ड, मार्बल के लिये जेठवाई, हड्डा, पोहड़ा, चाहडू मेसेनरी स्टोन के लिये धऊवा, बरमसर, ग्रेनाईट के लिये लखा, भाडली, मेहरों की ाणी, सनावड़ा क्षेत्रा हैं जिसमें अवैध खनन की संभावना रहती है इसलिये इस क्षेत्रा में विशेष जांच की जावेगी।
ये थे उपस्थित
बैठक में तहसीलदार फतेहग जब्बरसिंह चारण, सहायक कलक्टर(प्रशिक्षु) नरेश बुनकर, ओमप्रकाश विश्नोई, उपवन संरक्षक एम.एल.सोनल, सहायक वन संरक्षक मुकुट बिहारी माथुर, नायब तहसीलदार राठी भी उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें