ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात होगी फायर बिग्रेड
बाडमेर
जिले में आगजनी की घटनाओं की अधिकता के मद्देनजर तथा आग लगने पर तुरन्त नियन्त्रण के लिए प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर फायर बिग्रेड तैनात की जाएगी। इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मरूस्थलीय बाडमेर जिले में आगजनी के मामलों की अधिकता पाई जाती है तथा विस्तृत क्षेत्रफल तथा दूर दराज छितराई हुई आबादी में आग लगने पर अक्सर नियन्त्रण में परेशानी होती है। ऐसे में आगजनी की रोकथाम व तुरन्त नियन्त्रण के लिए सर्वे कराया गया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर उसे रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर जिले के आठों ब्लॉकों तथा अन्तर्राष्ट्रंीय सीमावर्ती थानों में फायर बिग्रेड रखने का निर्णय किया गया है ताकि आगजनी पर कम समय में मौके पर पहुंचा जा सकें।
उन्होने बताया कि जिले में 16 फायर बिग्रेड वर्तमान में उपलब्ध है जो किसी भी आपदा के लिए प्रत्येक समय तैयार है। उनमें नागरिक सुरक्षा के पास 1, नगर पालिका बाडमेर के पास 2, राजवेस्ट के पास भादरेस में 2, कैयर्न के रागेवरी टर्मिनल में 1, मंगला में 3, वायुसेना के पास उतरलाई में 1, नगर पालिका बालोतरा में 1, रीको बालोतरा में 1 तथा सीईपीटी बालोतरा में 1 तथा गिरल में 3 फायर बिग्रेड उपलब्ध है जो प्रत्येक समय तैयार रहती है। उन्होने जिले में अग्निकाण्ड की घटनाओं की अधिकता के मद्दे नजर सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में दो फायर बिग्रेड वाहन क्रय कर इन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों चोहटन तथा शिव में तैनात करने के निर्देश दिए। इसी तरह कैयर्न तथा राजवेस्ट से भी एकएक फायर बिग्रेड लेने का प्रस्ताव किया गया। उन्होने निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर कम से कम एक फायर बिग्रेड रखीे जाए जो प्रत्येक समय तैयार रहें तथा किसी भी आपदा, आगजनी आदि के मामलें में तुरन्त मौके पर पहुंच सकें।
आपदा प्रबन्धन
जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर भी उपस्थित थी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबन्धन योजना की समीक्षा करते हुए आपदा प्रबन्धन में क्षमता संवर्द्धन के निर्देश दिए। उन्होने अग्निकाण्ड समेत सभी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि रेगिस्तानी जिले में आगजनी के मामलों की अधिकता रहती है इसलिए इस आपदा के प्रबन्धन में पुख्ता तैयारी की आवश्यकता है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने सीमावर्ती थानों में फायर बिग्रेड उपलब्ध कराने को कहा ताकि पुलिस किसी भी आपदा में समय रहते कार्यवाही कर सकें। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें