वाटिकाओं को गोद देकर विकसित कराऍं
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे अमरसागर प्रौल के पास दूसरा गेट निकालने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि गेट निकालने का कार्य प्रारंभ किया जा सकें। उन्होंने गोपा चौक विस्तार में पुराने पोस्ट ऑफिस को हटवाने के मामले में अध्यक्ष नगरपालिका के साथ पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर इस संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि के बाद पर्यटन जिला वासियों का मुख्य व्यवसाय बनता जा रहा है, अतः पर्यटको की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
जिला कलक्टर स्वामी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ ,पर्यटन अधिकारी पी.सी.गौड़, सहायक पर्यटन अधिकारी पर्यटक स्वागत केन्द्र खेमेन्द्र सिंह जाम, कार्यवाहक आयुक्त राजकुमार सिंघल, जिला उद्योग अधिकारी विनोद सिंह के साथ ही समिति सदस्य गाजीखां बैठक में उपस्थित थे।
जिला कलक्टर स्वामी ने जिले में कार्यरत पर्यटन व्यवसायियों, निजी संस्थानों से जैसलमेर नगरपालिका द्वारा संधारित की जा रही 18 वाटिकाओं को गोद देकर उसको विकसित करानें के लिए पर्यटन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लम्बे समय बाद पर्यटन अअधिकारी एवं दो सहायक पर्यटन अधिकारी पर्यटक स्वागत केन्द्र में पदास्थापित हो गए हैं इसलिए इन अधिकारियों को पर्यटन विकास के लिए विशेष कार्य करना हैं।
उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्राी महोदय की बजट घोषणा में प्रस्तावित साहसिक पर्यटन के विकास के संबंध में किस प्रकार की गतिविधियाँ की जा सकती हैं उसके बारे में निदेशालय स्तर से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर इस संबंध में भी गतिविधियों का संचालन प्रारंभ कराऍं। इसी प्रकार हेरीटेज वॉक के संबंध में कौनसे कार्य कराए जाने हैं उसके बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर इन कार्यो को भी प्रारंभ कराऍं।
जिला कलक्टर ने पर्यटन अधिकारी को निेर्देश दिए कि वे दुर्ग की फ्लड लाईटों के लिए आरटीडीसी के तकनीक अधिकारियों से वार्ता कर फ्लड लाईटों को चालु करने की कार्यवाही करें। उन्होंने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए ग्रामीण हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटन सीजन में करवाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बाजार में पर्यटनीय स्थलों के आसपास दुकानदारों द्वारा अवैध रुप से दुकान के बाहर सामग्री लटका रखते हैं उसको पर्यटक पुलिस बल के सहयोग से हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने नगर को साफसुथरा बनाए रखने के लिए सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृ़ करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर स्वामी ने कहा कि पर्यटकों के विरुद्ध छीनाझपटी एवं धोखाधड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाऍं। स्वामी ने कहा कि पर्यटकों के विरुद्ध दुव्र्यहार होने पर पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होता है, अतः हमें इस संबंध में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्ग के मौलिक स्वरुप को प्रभावित करने वाले व्यवसाईयों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएं।
पर्यटन अधिकारी पी.सी गौड़ ने बैठक में बताया कि दुर्ग की फ्लड लाईटो को सुचारु रुप से चलाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा आर.टी.डी.सी को 6 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई हेैं। उन्होंने बैठक में एजेण्डेवार सभी बिन्दुओं को विस्तार से रखा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें