दारिया प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ गिरफ्तार 
जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित दारासिंह एनकाउंटर मामले में आखिरकार भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ गिरफ्तार हो गए। गुरूवार सुबह जैसे ही वे सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए उनको गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने राठौड़ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सीबीआई के संयुक्त निदेशक आरपी अग्रवाल ने बताया कि राठौड़ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीबीआई कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात
गिरफ्तारी के बाद राठौड़ को सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा। राठौड़ को एसीजीएम एमके सिंघल की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान राठौड़ के साथ तीन वकील मौजूद रहेंगे। राठौड़ की गिरफ्तारी से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। राठौड़ की गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते सीबीआई कार्यालय, राठौड़ के घर के पास और उनके चुनावी क्षेत्र तारानगर में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है।
भाजपा ने बुलाई बैठक
राठौड़ की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरूवार सुबह एक अहम बैठक बुलाई गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी किरीट सौमेया, सांसद भूपेंद्र यादव, घनश्याम तिवाड़ी, गुलाब चंद कटारिया, प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, ओमप्रकाश माथुर, किरण माहेश्वरी सहित प्रमुख नेता और विधायकों ने हिस्सा लिया।
जुलूस के साथ पहुंचे सीबीआई कार्यालय
प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम इकट्ठा हो गया और सीबीआई के विरोध में जमकर नारेबाजी की। राठौड़ के कार्यालय से रवाना होने के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। इस पर मुख्य सड़क जाम हो गई। इस दौरान पुलिस के आलाअधिकारी व पार्टी के प्रमुख नेता कार्यकर्ताओं को समझाने में लगे हुए थे। बाद में कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ राठौड़ सीबीआई कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंचे।
घर के बाहर तनावपूर्ण शांति
राठौड़ के घर पर बुधवार से ही नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। मकान के बाहर लोग तनाव में खडे तो थे, पर माहौल शांत था।
इस दौरान राठौड़ के घर पर विधायक राधेश्याम गंगानगर, राजपाल सिंह शेखावत, अशोक परनामी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के योगेंद्र सिंह तंवर,
कैलाश नाथ भट्ट, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेंद्र सिंह सुरपुरा, संतोष्ा अहलावत, नरेंद्र सिंह जेडी सहित कई प्रमुख नेता पहुंचे। इसके अलावा प्रताप फाउडेंशन के पदाधिकारी भी राठौड़ के घर पर पहुंचे।
यह है मामला
एक सामान्य से अपराधी को एक ही दिन में कुख्यात अपराधी घोषित कर एनकाउंटर के नाम पर मार डालने भवचर्चित दारिया एनकाउंटर मामले में सीबीआई की जांच शुरू होने के साथ ही राजनेता- पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ सामने आया। दारा सिंह उर्फ दारिया को यहां मानसरोवर इलाके में एसओजी ने करीब पांच साल पहले गोलियों से भून दिया था।
इस फर्जी एनकाउंटर का सीबीआई ने पर्दाफाश कर तत्कालीन एडीजी एके जैन, आईजी पौन्नूचामी, एसीपी अरसद अली सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस प्रकरण की अहम कड़ी माने जाने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ को भी गुरूवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। कल ही सीबीआई को इस मामले में कोर्ट के अंदर स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करनी है।
राठौड़ क्यों घेरे में
सूत्रों ने बताया कि भाजपा के तत्कालीन मंत्री राजेंद्र राठौड़ का एनकाउंटर में शामिल पुलिस अधिकारियों से फोन पर हुई बातचीत को लेकर सीबीआई ने राठौड़ पर शिकंजा कसा है। सीबीआई का कहना है कि मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर जांच में यह सामने आया है कि दारिया एनकाउंटर में राजेंद्र राठौड़ भी साजिशकर्ताओं में से एक है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top