"सेना के दिल्ली कूच की खबर बेवकूफी भरी"
काठमांडू। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने सेना के कूच करने सम्बन्धी खबर को पूरी तरह बेवकूफी भरी बताकर गुरूवार को खारिज कर दिया। नेपाल की यात्रा पर आए जनरल सिंह ने एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित इस खबर पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि यह पूरी तरह बेवकूफी भरी है। एक अखबार में बुधवार को प्रकाशित इस खबर में दावा किया गया था कि जनवरी में सरकार को अधिसूचित किए बगैर पैदल सेना की दो बटालियन हरियाणा के हिसार से दिल्ली के लिए कूच कर गई थी। खबर में यह भी कहा गया था कि सेना के कूच करने सम्बन्धी खबर मिलने के बाद सरकारी महकमे में कई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। सेना प्रमुख प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन और मानवीय सहायता पर तीन दिन के क्षेत्रीय संगोष्ठी में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें