राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन
बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने बुधवार को आसोतरा, कनाना व कांकराला गांव में नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया। कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उद्घाटन समारोहों में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से इस बार बजट में पूरे बाड़मेर जिला में विकास के लिए सर्वाधिक बजट स्वीकृत हुआ है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्थानीय विधायक मदन प्रजापत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के पास धन व योजना की कमी नहीं है। इस बजट में बालोतरा व सिवाना उपखंड के लिए सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क व नहरी पानी की योजनाओं की स्वीकृति से जनता को लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बालोतरा शहर के लिए मीठा पानी, जिला परिवहन कार्यालय, रेल्वे ओवरब्रिज आदि योजनाओं की स्वीकृति से बालोतरा की जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। आसोतरा के उद्घाटन समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, उपखंड अधिकारी कमलेश आबूसरिया, विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा, प्रधान जमना देवी गोदारा, जिला महामंत्री आईदानराम भांभू, तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, सरपंच नटवरलाल सरगरा, उपसरपंच जुंजाराम चौधरी, ग्राम सेवक सुशील कुमार, भगवतसिंह जसोल, बाबू खां, भंवरलाल भाटी, श्रीराम गोदारा, चंपालाल प्रजापत, पूर्व प्रधान नैनाराम चौधरी, भल्लाराम मेघवाल, गोविन्द माली, भल्लाराम चौधरी, ओमप्रकाश, मुसे खां, देवाराम, पुखराज जैन, बाबूलाल जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसी तरह कनाना में आयोजित उद्घाटन समारोह में सरपंच गुणेशाराम चौधरी, पूर्व सरपंच दुर्गाराम चौधरी, राजेंद्र करण, चतराराम चौधरी, देवेंद्र करण, ग्राम सेवक गिरधारी राम, गोमाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें