रैली निकाल किया विरोध 
बाड़मेर त्नकेंद्रीय बजट में सर्राफा व्यवसाय पर आयात शुल्क, उत्पाद शुल्क व टीसीएस लगाने के विरोध में अनिश्चितकालीन बंद नौवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को स्वर्णाभूषण कारोबार से जुड़े व्यापारियों व कारीगरों ने वाहन रैली निकाल विरोध जता, राष्ट्रपति व केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार से सभी व्यापारी बंद दुकानों के आगे काले झंडे लगाने के साथ बांह पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शित करेंगे। 
प्रदर्शन का दौर जारी : सोने पर आयात शुल्क 2 से 4 प्रतिशत करने, सभी प्रकार के स्वर्णाभूषणों पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी व एक प्रतिशत टैक्स कलैक्शन एट सॉर्स लगाने के विरोध में 27 मार्च से व्यापारी व कामगार कारोबार बंद रख विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।बुधवार को ढाणी बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज न्याति नोहरे से दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली जवाहर चौक, ईला बाजार, सदर बाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड से अहिंसा सर्किल, विवेकानंद चौराहा होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में नारेबाजी करते हुए बजट में की गई टैक्स घोषणाओं को वापस लेने की मांग की। कलेक्ट्रेट में विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति व केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सभी एसोसिएशन लामबंद : टैक्स के विरोध में श्री स्वर्णकार संघ, सर्राफा एसोसिएशन, श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, मेढ़ स्वर्णकार समाज, नग सेटिंग एसोसिएशन, बंगाली व मराठा कारीगर एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी व कामगार लामबंद हो गए हैं। रैली व प्रदर्शन में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज अध्यक्ष रतनलाल सोनी, मेढ़ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष धनराज सोनी, प्रभुलाल सोनी, घनश्यामदास, बीटू बंगाली व रामलाल सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे। टैक्स वापस लेने की मांग : पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर केंद्रीय बजट में स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े कामगारों पर लगाए गए करों को वापस लेने की मांग की है। 
रणनीति पर की चर्चा 
इससे पहले न्याति नोहरे में बैठक आयोजित हुई। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा व आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी ने कहा कि आंदोलन को सभी आयु वर्ग का व्यापक समर्थन मिल रहा है। आंदोलन समाप्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह में नहीं आवें। बैठक में गुरुवार को बांह पर काली पट्टी बांधने के साथ ही बंद दुकानों के आगे काले झंडे लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं सोमवार को चौहटन रोड स्थित जगदंबा मंदिर से रैली भी निकाली जाएगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top