नेता भी मैच फिक्सिंग में शामिल! 
मुंबई। फिल्म प्रोडयूसर करण कुमार कक्कड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार विजय पलाण्डे ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पलाण्डे ने बताया है कि एक नेता ने मैच फिक्सिंग का रैकेट चलाने वालों की आर्थिक मदद की थी। हालांकि पलाण्डे ने उस नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करण कक्कड़ बुकी था। उसने पलाण्डे को अपने रैकेट में शामिल कर लिया। बाद में कक्कड़ ने पलाण्डे को धोखा दिया और मैच फिक्सिंग से होने वाली सारी कमाई हड़प ली। इसके चलते पलाण्डे ने कक्कड़ की हत्या कर दी। पलाण्डे के मुताबिक एक नेता कक्कड़ और उससे मैच फिक्सिंग के लिए लाइजनिंग कर रहा था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा के मुताबिक मैच फिक्सिंग के रैकेट में तीन लोग शामिल थे। इनमें से एक नेता की मैच फिक्सिंग में प्रमुख भूमिका है। फरवरी में एक नेता ने कक्कड़ को मैच फिक्सिंग के लिए एक करोड़ पांच लाख रूपए दिए थे। कक्कड़ ने 88 लाख रूपए अपने पास रख लिए। उसने यह राशि लोखण्डवाला स्थित अपने घर पर रखी थी। पलाण्डे को धोखा देकर कक्कड़ खुद ही उस नेता से मैच फिक्सिंग के लिए सीधा संपर्क करने लगा। इसके बाद नेता ने कक्कड़ से कहा कि अगर भविष्य में कोई डील करनी है तो लड़की उपलब्ध करवाओ। इसके बाद कक्कड़ ने अपनी मित्र और बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन सूद से संपर्क किया। उस वक्त कक्कड़ को यह पता नहीं था कि सिमरन सूद पलाण्डे की करीबी है और वह पलाण्डे को उसकी हर गतिविधि की जानकारी दे देगी। इसके बाद पलाण्डे ने कक्कड़ की हत्या कर दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top