बजट में बाड़मेर को प्रमुखता मिली
बाड़मेर सरकार विकास को लेकर गंभीर है। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र इस दिशा में फायदेमंद साबित होंगे। आधुनिक युग में संचार की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए अब जागरूक रहना होगा। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस उद्देश्य से सरकार ने राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह बात ग्राम पंचायत आटी, मारूडी व जसाई में गुरुवार को नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कही। उन्होंने कहा ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आवश्यक सेवाएं मिलेगी। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर प्रधान धाईदेवी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
राज्य बजट में जिले को प्रमुखता
आम बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले को प्रमुखता दी है जिसका लाभ यहां की जनता को जरूर मिलेगा। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जनता हमारी मालिक है इसलिए आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहना चाहिए। जिलाध्यक्ष फतेह खां ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कांग्रेसजनों का दायित्व है कि वे सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति की है। उन्होंने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार की से बनेगी। बैठक को जिला प्रमुख मदन कौर, विधायक पदमाराम मेघवाल, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपा राम मेघवाल ने भी संबोधित किया। प्रदेश सचिव भीखाराम सीरवी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो बजट पेश किया उसमें आमजन का ख्याल रखा है।
जन समस्याओं का करें समाधान
जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। जन कार्यों के प्रति कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात गुरुवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में तीन दिन तक फीडबैक अभियान चलाया है जिसके तहत हम लोगों की समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे तीन दिनों के भ्रमण के बाद लोगों की समस्याओं से भली भांति अवगत हो चुके हैं। समस्या वाले विभागों को अब दुगुनी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। इस मौके जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में जिले की पंचायतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैठक में अजा आयोग अध्यक्ष गोपा राम मेघवाल, विधायक कर्नल सोना राम, पदमाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक अध्यक्ष फतेह खां ने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें