'त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की...
महावीर स्वामी जयंती पर निकली शोभायात्रा, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर, विधायक समेत हजारों लोग हुए शामिल
बाड़मेर
त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की...' शोभायात्रा में शामिल जैन बंधुओं के साथ शोभायात्रा देखने आए लोगों के मुंह से भगवान महावीर के जयकारे वातावरण को गंूजायमान कर रहे थे। अहिंसा के अवतार जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की 2611 वीं जयंती गुरुवार को थारनगरी बाड़मेर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके जैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। स्थानीय ढाणी बाजार स्थित जैन न्याति नोहरे में ध्वजारोहण के बाद शोभायात्रा का आगाज हुआ। महावीर स्वामी के उपदेशों को लिए कई झांकियां शोभायात्रा में शामिल थी।
ध्वजारोहण से आगाज
ध्वजारोहण से आगाज
जैन न्याति नोहरे पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगरपालिका अध्यक्ष ऊषा जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन समेत लाभार्थी परिवार की ओर से जैन शासन का ध्वजारोहण किया गया। वहीं शोभायात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी भी शामिल हुए। शोभायात्रा में महावीर के उपदेश हुए आत्मसात: 'जियो और जीने दो' जयघोष के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। सर्वप्रथम जैन धर्म की ध्वजा लिए घुड़सवार, ऊंट सवार व हाथी पर सवार लाभार्थी परिवार चल रहे थे। इसके बाद स्वर लहरियां बिखेरते बैंड दल, रथ पर सवार महावीर स्वामी की प्रतिमा, आदिनाथ महिला मंडल, संबोधि बालिका मंडल व कुशल वाटिका बालिका मंडल की बालिकाएं व महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए 'त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की..., एक दो तीन चार, महावीर तेरी जय-जयकार...' सरीखे जयघोष लगाती चल रही थी। प्रथम तीन झांकियां हुई पुरस्कृत: महावीर स्वामी के उपदेशों पर आधारित विभिन्न जैन संगठनों व संस्थाओं की ओर से तैयार की गई झांकियों ने सब को महावीर के आदर्शों से आत्मसात करवाया। दो भजन मंडलियों ने भी संगीतमय प्रस्तुतियां देकर राह चलते लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख दी। झांकी प्रतियोगिता में पाŸव जैन मंडल प्रथम, जैन रॉयल ग्रुप द्वितीय व ज्योति दीप ग्रुप की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इन्हें जैन श्रीसंघ की ओर से पुरस्कृत किया गया।
जगह-जगह हुआ स्वागत: त्रिशला नंदन की जय-जयकार...पग-पग पर स्वागत। झांकियों के साथ शोभायात्रा जिधर से भी गुजरी कारवां बढ़ता गया। झांकियों के दर्शन के इंतजार में सुबह से ही सड़कों पर लोग इंतजार करते नजर आए। शोभायात्रा के मार्ग पर आने वाले जैन समाज के घरों के आगे रंगोलियां सजाई गई। जहां शोभायात्रा के पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर शीतल पेय पदार्थों की मनुहार की गई।
यहां से गुजरी शोभायात्रा
जैन न्याति नोहरे से प्रारंभ हुई शोभायात्रा मोक्ष मार्ग, ढाणी बाजार, सदर बाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड से होते हुए अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक से आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील हो गई। जहां राजेश मुनि ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग महावीर स्वामी के सिद्धांतों को जीवन में उतार कर विनय का संकल्प लें। विधायक मेवाराम जैन ने युवा वर्ग से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूकर समाज सुधार करने की बात कही। पालिकाध्यक्षा ऊषा जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन सहित समाज बंधुओं ने भगवान महावीर के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही।
कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे रहे श्रोता
बाड़मेर त्न भगवान महावीर स्वामी जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार रात गोलेच्छा ग्राउंड में कवि सम्मेलन का आगाज महावीर स्वामी की आराधना 'स्वामी महावीर प्रभु प्यारा रे...' से किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक काव्य रचनाओं ने उपस्थित श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कवयित्री दीपिका माही ने जैसे ही मां शारदा की 'वंदना शब्द भवानी मात शारदे...' की प्रस्तुति दी जिसे सुन श्रोताओं ने भी श्रद्धा से शीश नवाएं तो किसी ने मां के जयकारे लगाए। इसके बाद 'आपने बुलाया, मैं दौड़ीं चली आई। आज मैं मुस्कुराऊं, आप भी मुस्काएं...' से प्रेमभाव का संदेश दिया।सोहन चौधरी ने देशभक्ति से ओतप्रोत महाराणा प्रताप पर कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं में नया जोश भर दिया। लोकेश महाकाली ने 'प्यार में पप्पू पास नहीं' कविता प्रस्तुत कर गुदगुदाया तो सिद्धार्थ देवल ने अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार के विरुद्ध कविता प्रस्तुत कर देश में हो रहे वर्तमान भ्रष्टाचार पर निशाना साधा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान सहित जैन समाज के कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
यहां से गुजरी शोभायात्रा
जैन न्याति नोहरे से प्रारंभ हुई शोभायात्रा मोक्ष मार्ग, ढाणी बाजार, सदर बाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड से होते हुए अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक से आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील हो गई। जहां राजेश मुनि ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग महावीर स्वामी के सिद्धांतों को जीवन में उतार कर विनय का संकल्प लें। विधायक मेवाराम जैन ने युवा वर्ग से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूकर समाज सुधार करने की बात कही। पालिकाध्यक्षा ऊषा जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन सहित समाज बंधुओं ने भगवान महावीर के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही।
कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे रहे श्रोता
बाड़मेर त्न भगवान महावीर स्वामी जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार रात गोलेच्छा ग्राउंड में कवि सम्मेलन का आगाज महावीर स्वामी की आराधना 'स्वामी महावीर प्रभु प्यारा रे...' से किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक काव्य रचनाओं ने उपस्थित श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कवयित्री दीपिका माही ने जैसे ही मां शारदा की 'वंदना शब्द भवानी मात शारदे...' की प्रस्तुति दी जिसे सुन श्रोताओं ने भी श्रद्धा से शीश नवाएं तो किसी ने मां के जयकारे लगाए। इसके बाद 'आपने बुलाया, मैं दौड़ीं चली आई। आज मैं मुस्कुराऊं, आप भी मुस्काएं...' से प्रेमभाव का संदेश दिया।सोहन चौधरी ने देशभक्ति से ओतप्रोत महाराणा प्रताप पर कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं में नया जोश भर दिया। लोकेश महाकाली ने 'प्यार में पप्पू पास नहीं' कविता प्रस्तुत कर गुदगुदाया तो सिद्धार्थ देवल ने अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार के विरुद्ध कविता प्रस्तुत कर देश में हो रहे वर्तमान भ्रष्टाचार पर निशाना साधा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान सहित जैन समाज के कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें