मुख्यमंत्री चाहते तो भंवरी देवी मामले को छह महीने पहले सुलझा देते :जनार्दनसिंह गहलोत
बाड़मेर
सीबीआई का संचालन सरकार की ओर से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चाहते तो भंवरी देवी मामले को छह महीने पहले सुलझा सकते थे। वहीं दारिया मुठभेड़ मामले में भी राजेंद्र राठौड़ को बेवजह फंसाया जा रहा है।' यह बातें बुधवार को पूर्व मंत्री जनार्दनसिंह गहलोत ने बाड़मेर में रावणा राजपूत समाज के दो युवकों की हत्या के नामजद मामले में आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बुधवार को समाज के महापड़ाव के बाद पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर सीबीआई के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ताज कॉरीडोर मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई की चार्जशीट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के बाद जब सरकार को विश्वास मत के दौरान बहुमत की जरूरत हुई तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर मामले को दबा दिया। इसी तरह जयललिता, मुलायमसिंह यादव, जगनमोहन रेड्डी जैसे नेताओं के विरुद्ध भी सीबीआई का दुरुपयोग किया गया। बाकी सीडी कहां है...: उन्होंने कहा कि भंवरी मामले में अगर समय रहते कार्रवाई होती तो शायद भंवरी की हत्या नहीं होती। छह महीने पहले मुख्यमंत्री के पास 102 अश्लील सीडी सामने आई थी। केवल दो सीडी ही बाहर आई जबकि सौ सीडी कहां हैं, इसके बारे में कुछ पता नहीं।
राजेंद्र राठौड़ को भी फंसाने में लगी है सरकार: पूर्व मंत्री ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि दारिया मामले में देश की किसी भी अदालत ने राजेंद्र राठौड़ को दोषी नहीं माना फिर भी राठौड़ को बेवजह गिरफ्तार कर उन्हें फंसाया जा रहा है। प्रशासन पर नहीं है मुख्यमंत्री की पकड़: सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पर गहलोत की कोई पकड़ नहीं है। जहां एक ओर राज्य में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति मुख्यमंत्री करते हैं वहीं दूसरी ओर इनके अधीन प्रशासनिक तंत्र के कलेक्टर व एसपी सीएम के निर्णयों को नहीं मान रहे हैं। सरकार केवल घोषणाएं किए जा रही है जिस पर किसी प्रकार का अमल नहीं हो रहा है।
बाड़मेर मामले की सीबीआई जांच की मांग:
उन्होंने दो युवकों की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग पर प्रशासन व सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। एक माह बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और खुलेआम घूम रहे हैं। इसलिए मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। साथ ही उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक की भी मामले में संदिग्ध भूमिका बताते हुए जांच में शामिल करने की मांग की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें