बंद उद्योग शुरू कराने की राज्य सरकार करे पहल : विश्नोई
बालोतरा
रेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर भाजपा के जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री पबाराम विश्नोई के पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया। विश्नोई ने बालोतरा में बंद पड़े उद्योग को पुन: शुरू करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने की बात कही। विश्नोई ने बताया की पिछले 2 माह से बंद पड़े बालोतरा के उद्योंगो को पुन: शुरू करवाने को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने उद्योगों को शुरू करवाने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे मजदूरों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा की हाल मे उच्च न्यायालय के बजरी खनन पर लगाई रोक पर राज्य सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए जिस तरह से पैरवी की अगर उसी तरह बालोतरा उद्योग की पैरवी होती तो यहां के उद्योग कब के शुरू हो गए होते। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द उद्योग शुरू करवाने की पहल करनी चाहिए। बैठक में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह टापरा, पूर्व जिला महांमत्री चन्द्रशेखर छाजेड, नगर उपाध्यक्ष पुष्पराज चौपड़ा, अमराराम सुंदेशा, लक्ष्मण गहलोत, मालाराम बावरी, रामनारायण चौधरी, राजेंद्रसिंह कंवरली, तगाराम मूढ़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें