पाक जाने के फिराक में युवक गिरफ्तार 

राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पाक जाने की फिराक में एक युवक को बीएसएफ ने मुनाबाव चैक पोस्ट पर पकड़ लिया। यह युवक रोडवज बस से मुनाबाव पहुंचा, जहां से वह पाक जाने की फिराक में तारबंदी की तरफ जा रहा था। बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाना गडरारोड को सौंप दिया। गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संयुक्त पूछताछ की जाएगी। मंगलवार शाम 7.30 बजे बीएसएफ की 81 वीं वाहिनी ने चेक पोस्ट मुनाबाव में पाक जाने की फिराक में घूम रहे युनुस अली मीर(29) पुत्र वाहेद अली मीर निवासी नारोई जिला दक्षिणी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह रोजगार के लिए पाकिस्तान जाने के लिए रोडवेज बस से मुनाबाव आया था। यहां से तारबंदी पार कर पाक जाने का इरादा था। बीएसएफ ने युवक को पुलिस थाना गडरारोड को सौंप दिया। थानाधिकारी हुक्माराम ने बताया कि पाक जाने की फिराक में गिरफ्तार किए गए युवक से गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top