रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
गुड़ामालानी
राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल में सोमवार रात चौपाल का आयोजन हुआ। कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही मौके पर ही उनका समाधान भी करवाया। चौपाल में एसडीएम मुख्यालय गुड़ामालानी करने की मांग भी की गई।
योजनाओं की जानकारी दी
चौपाल में कलेक्टर ने समस्याएं सुनने के साथ राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को दिए जाने वाले 2 रुपए किलो आटा, निशुल्क दवा योजना, जननी सुरक्षा योजना के लिए महिलाओं को दी जाने वाली सुविधा, निशुल्क वाहन, इलाज, खाना एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम केतहत होने वाले कार्यों के बारे में भी चर्चा की। गुड़ामालानी से गंदे पानी की निकासी सहित अतिक्रमण हटाने को लेकर भी चौपाल में चर्चा हुई।
विभिन्न मांगें रखी
उपसरपंच दिनेश शर्मा ने शिविर में गुड़ामालानी पंचायत में चिकित्सकों की कमी, बालिका स्कूल को सीनियर स्कूल में क्रमोन्नत करने, स्कूल में भवन की कमी, नर्मदा का पानी जल्द उपलब्ध करवाने, डाकघर भवन प्रस्तावित करने की मांग रखी। चौपाल में धोरीमन्ना पंचायत सहित सिणधरी पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।चौपाल में अग्नि पीडि़तों को सहायता राशि एवं गरीब परिवारों को रिडकोर की ओर से सिलाई मशीन दी गई। इस मौके पर शिविर को सुरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें