भंवरी केस को लेकर गहलोत भी लपेटे में
जयपुर। जयपुर की चीफ ज्यूडिशिलय मजिस्ट्रेट कोर्ट में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ इस्तगासा दायर किया गया। यह इस्तगासा श्रीकृष्ण कुक्कड़ ने दायर किया है। इस्तगासे में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री की लापरवाही के कारण एएनएम भंवरी देवी को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस्तगासे पर सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। कुक्कड़ के वकील ने बताया कि अखबारों में प्रकाशित खबरों से पता चला कि भंवरी ने नेताओं व अन्य अफसरों की ओर से किए अत्याचारों की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें एक सीडी दी थी। मुख्यमंत्री ने जानकारी होने पर भी अभियुक्तों को बचाया। अभियुक्तों के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं होने से भंवरी देवी को अपनी जान गंवानी पड़ी और मुख्यमंत्री इसके लिए जिम्मेदार हैं। मामले में सीबीआई अनुसंधान कर रही है लेकिन न तो उसने मुख्यमंत्री को नामजद किया और न ही अनुसंधान कियाए लिहाजा कार्रवाई का निर्देश दिया जाए।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें