पूनम पांडे की बॉलिवुड में एंट्री
नई दिल्ली। पूनम पांडे एक बार फिर खबरों में हैं लेकिन इस बार अपने स्ट्रिपिंग की वजह से नहीं बल्कि इस बार उन्होंने कुछ अलग काम किया है। अब पूनम पांडे जल्द ही अपनी एंट्री बॉलिवुड में करेंगी। उनकी फिल्म बॉलिवुड की सबसे बोल्डेस्ट फिल्म होगी।पूनम के मैनेजर विपिन मधेकर ने बताया कि पूनम की फिल्म भारतीय दर्शकों केलिए एक बोल्ड फिल्म हेागी। फिल्म का फर्स्ट लुक अप्रेल के अंत या फिर मई केपहले सप्ताह में सबके सामने आ जाएगा। एक पा्रॅडक्शन हाउस के माके्रटिंग हैड आदित्य भाटिया ने बताया कि उनकी कम्पनी ने पूनम को साइन किया है और यह फिल्म काफी बोल्ड होगी। उनका मानना है कि पूनम इस रोल के लिए बिल्कुल सही चॉइस है और वे इस रोल को आसानी से निभा पाएंगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें