एंटनी ने जनरल के दावों को नकारा 
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सेना की बदहाली से संबंधित खबरों को सिरे से खारिज किया है। रक्षा मंत्री ने सेना के पास गोला बारूद की कमी होने संबंधी खबरों का भी खण्डन किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के पास पर्याप्त गोला बारूद है। सिर्फ चार दिन का गोला बारूद होने की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। भारतीय सेना जंग जैसी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सेना में हालात बेहतर है। सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि 21 मार्च को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा था कि सेना के पास 30 दिन का ही गोला बारूद बचा है। सेना जंग जैसे हालात के लिए तैयार नहीं है। रक्षा मामलों पर संसद की स्थानी समिति के समक्ष आर्मी के उप प्रमुख जनरल एसके सिंह ने कहा था कि सेना के पास 40 दिन का ही गोला बारूद बचा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top