पेट दर्द से फिर बेहाल अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिर से पेट दर्द ने बेहाल कर दिया है। जिस वजह से उन्हें सोमवार रात डॉक्टरों की शरण में जाना पड़ा। मालूम हो कि अमिताभ ने फरवरी में ही अस्पताल में सर्जरी करवाई थी। लेकिन पेट दर्द ने अभी तक उनका पीछा छोड़ा नहीं है। इसका खुलासा खुद महानायक अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देरी से आने के लिए मैं आप से माफी मांगता हूं। पेट दर्द ने मुझे फिर से बेहाल कर दिया है। इस लिहाज से मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। पेट का दर्द मेरे लिए असहनीय था।अमिताभ ने आगे कहा है कि अब उन्हें सुबह जल्दी उठना पड़ेगा। सीटी स्कैन से पहले डॉक्टरों ने कुछ तरल पदार्थ लेने को कहा है। मैं आपको अपनी सेहत की जानकारी आगे भी देता रहूंगा।अमिताभ ने लिखा है कि आईपीएल का भूत उनपर पूरी तरह सवार था। पेट दर्द के बावजूद वह वहां गए। दर्द में क्रिकेट का अपना ही मजा है। चहेती टीम की हार दर्द थोड़ा बढ़ेगा और जीतने पर वह थोड़ा कम हो जाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें