हाउसफल 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट
नई दिल्ली। साजिद खान की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो रही है। हउसफल ने अपने पहले हफ्ते में 42 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म के पहले दिन का कलैक्शन 14 करोड़ था। शनिवार को 13 करोड़ का कलैक्शन था और रविवार को कलैक्शन 15 करोड़ था। यदि बॉक्स ऑफिस के रेकॉड्स को चैक करें तो इससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि हाउसफुल 2 इस साल अगिAपथ के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म है। फिल्म ने ओवरसीज में भी अच्छा बिजनेस किया है। गुरूवार और शुक्रवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ का बिजनेस किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें