कार्यकर्ताओं ने नेताओं को दी नसीहत 
जैसलमेर त्न माली सैनी समाज भवन में गुरुवार को प्रभारीमंत्री हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ता अपने नेताओं को नसीहत देते हुए नजर आए। कार्यकर्ता एवं पार्षद गिरीश व्यास ने कहा कि पार्टी से ऊपर पद नहीं है, कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पद मिलता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सुनवाई होनी चाहिए। वहीं जगदीश बिस्सा ने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी जा रही है, इसके अलावा कार्यकर्ताओं की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खां ने अपने संबोधन में नगरपालिका बोर्ड पर अंगुली उठाते हुए कहा कि शहर में न तो सफाई हो रही है और न ही शहर की सड़कें व्यवस्थित है। इसके अलावा भी बैठक में कई कार्यकर्ता बोले और कहा कि हमारी कोई सुनता ही नहीं है। मंत्री चौधरी ने एकजुट होने का आह्वान किया: राजस्व मंत्री एवं जैसलमेर प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी एवं जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह््वान किया एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। जिला प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी शंकरलाल माली ने बताया कि पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर बजट में जैसलमेर का विशेष ध्यान रखते हैं। जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ कीर ने अपने संबोधन में कहा कि नहरी क्षेत्र के किसानों के ब्याज माफ ी करने से किसानों को राहत मिली है। पूर्व विधायक गोवर्धनदास कल्ला ने कहा कि जिले में कई प्रशासनिक पद रिक्त हैं जिससे आम लोगों के काम में बाधाएं हो रही है। सभा को यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकड़ा प्रधान वहीदुल्ला मेहर, राजस्थान प्रदेश यूथ के महासचिव अमरदीन फकीर, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, पोकरण विधानसभा कॉडिनेटर गाजी खां, देवकाराम माली, उपाध्यक्ष केशराराम विश्नोई, ब्लॉक अध्यक्ष रेशमाराम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खां, महामंत्री उम्मेद आचार्य, डीसीसी सदस्य जगदीश बिस्सा, जैसलमेर विधानसभा काडिनेटर रामकंवर देवड़ा, कांग्रेस महिला नेता सरस्वती छंगाणी, महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान, उपाध्यक्ष राणसिंह चौधरी, जिला सचिव चन्द्रशेखर थानवी, डॉ0 रामजीराम, पार्षद गिरीश व्यास आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में जिला सचिव पवन सुदा, कांग्रेस नेता जगदीश सुथार, ओबीसी अध्यक्ष देवीलाल माली, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम भार्गव, नगर अध्यक्ष सिकन्दर अली गाड़ीवान, अतिरिक्त मुख्य संगठक सेवादल खटन खां, डीसीसी सदस्य चन्द्रशेखर पुरोहित, दिनेशपाल सिंह, मेघे खां, मालमसिंह, उपाध्यक्ष कच्ची बस्ती आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top