9 अप्रेल को स्वदेश लौटेंगे युवराज 
चंडीगढ़। कैंसर का उपचार करा चुके क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह 9 अप्रेल को स्वदेश लौटेंगे। उनके करीब सूत्रों के अनुसार अमरीका के टेक्सास में कई माह उपचार के बाद से युवराज लंदन में अपने मित्र के घर आराम कर रहे हैं। वे 9 अप्रेल को भारत आ जाएंगे। यहां वे 11 अप्रेल को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। यूवी के लौटने की खबर से क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह है। हालांकि युवराज को अभी फिट होने में दो से तीन सप्ताह का समय और लग सकता है। इसके बाद ही वे मैदान में उतर पाएंगे।कैंसर का पता चलने पर युवराज फरवरी माह में अमरीका गए थे, वहां उनकी कीमोथैरेपी की गई। 18 मार्च को थैरेपी के तीन स्तरों से गुजरने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। युवराज के अचानक बीमार होने तथा कैंसर की खबर से क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ा धक्का लगा था। लेकिन उचार के दौरान ही युवराज ने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया था कि वे एकबार फिर क्रिकेट के मैदान पर जरूर लौटेंगे।बीमारी के चलते युवराज पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में से दो मैच खेलने के बाद प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं। एशिया कप में भी उनकी कमी खली तथा अब आईपीएल में भी वे शामिल नहीं हो पाए। माना जा रहा है कि मई-जून तक वे मैदान पर नजर आएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top