कंडोम के एड में नजर आएंगी लियोन
बैंकाक। बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली कैनेडियन पार्न स्टार सनी लियोन अब एक कंडोम के एड में नजर आएंगी। बिग बॉस के बाद जिस्म-2 फिल्म से जुड़ी लियोन फिलहाल थाइलैंड में एक कंडोम कम्पनी के लिए एड की शूटिंग में बिजी हैं।खुद लियोन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लिखा है कि वह बीते दो दिन से शूटिंग में बिजी है। पहले लियोन के प्रशंसक मान रहे थे कि वह जिस्म-2 की शूटिंग के लिए थाईलैंड में हैं लेकिन अब खुद लियोन ने ही खुलासा कर दिया है कि वह थाईलैंड में जिस्म-2 नहीं बल्कि कंडोम के एड की शूटिंग कर रही हैं। मालूम हो कि थाइलैंड पॉर्न हब के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है और लियोन की पॉर्न फिल्मों के लिए तूती बोलती है।
बैंकाक। बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली कैनेडियन पार्न स्टार सनी लियोन अब एक कंडोम के एड में नजर आएंगी। बिग बॉस के बाद जिस्म-2 फिल्म से जुड़ी लियोन फिलहाल थाइलैंड में एक कंडोम कम्पनी के लिए एड की शूटिंग में बिजी हैं।खुद लियोन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लिखा है कि वह बीते दो दिन से शूटिंग में बिजी है। पहले लियोन के प्रशंसक मान रहे थे कि वह जिस्म-2 की शूटिंग के लिए थाईलैंड में हैं लेकिन अब खुद लियोन ने ही खुलासा कर दिया है कि वह थाईलैंड में जिस्म-2 नहीं बल्कि कंडोम के एड की शूटिंग कर रही हैं। मालूम हो कि थाइलैंड पॉर्न हब के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है और लियोन की पॉर्न फिल्मों के लिए तूती बोलती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें