जनखंख्या नियत्रंण को लेकर जिला कलेक्टर सख्त
बाड़मेर। जिले में बढ़ रही जनसंख्या को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नराजगी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों को सतर्क रहने के सख्त निर्दो दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस
अतिसंवदेनाील मामले में किसी भी तरह की, किसी भी स्तर पर कोताही मिली तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी और अतिगंभीर मसले पर चार्जाीट भी थमाई जाएगी। वे मंगलवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रही थी। जहां सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिन सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य सहित सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी मौजूद थे।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि बैठक में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा टीबी, एड्स, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, टीकाकरण आदि कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। नीम हकीमों की ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सार्वजनिक गतिविधियों पर अंकुा लगाने को लेकर भी सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी बीसीएमओ को निर्दोित करते हुए कहा कि कहीं भी नीमहकीम कार्य करते मिले उसकी रिकॉर्डिंग करें और उसे नोटिस दें। इसके बाद भी कार्य करने पर उसके खिलाफ संबंधित थाने में नियमानुसार मुकदमा दर्ज करवाएं। इसके साथ ही लोक सेवा प्रदान की गांरटी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य एवं सेवाएं आमजन को निर्धारित समय से पूर्व मिलनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक पोस्टमार्टम, जेएसएसवाई आदि कार्यों में गारंटी अधिनियम के तहत संबंधित व्यक्ति को राीद अवय दें। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने प्रत्येक कार्य में आशाओं की गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी सभी बीसीएमओ एवं एमओ को निर्देश दिए।
लक्ष्यों की हुई समीक्षा
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि बैठक में विगत वशर के नसबंदी लक्ष्यों को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई और लक्ष्यों में रही कमी को लेकर चिंतन किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सभी
अधिकारियोंकर्मचारियों को निर्दोित किया कि वे इस वशर अभी से ही तैयारियों में जुट जाएं ताकि आखिरी महीनों में लक्ष्य बोझ न बनें। उल्लेखनीय है कि इस बार शिव ब्लॉक में सबसे ज्यादा नसबंदी हुई, जहां का आंकड़ा 45.52 प्रतिशत रहा, जबकि दूसरे नंबर पर धोरीमन्ना 44.95 प्रतिशत के साथ रहा। दोनों ब्लॉक अधिकारियों की जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने सराहना की। इसके अलावा बायतु ब्लॉक में 34.68 प्रतिशत , बाडमेर ग्रामीण 39 प्रतिशत , चौहटन 35.96, सिणधरी 37.62, बालोतरा सिटी 25.50 एवं सिवाणा ब्लॉक में 32.28 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित हुए। बाडमेर शहर 17.61 प्रतिशत के साथ आखिरी नंबर पर रहा। बाडमेर सिटी को लेकर भी जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नाराजगी जताई और उन्होंने पीएमओ डॉ. आरके महाशावारी माहेशवरी को व्यक्तिगत रूप से बैठक में बुलाया। गौरतलब है कि जिले में 36.46 प्रतित लक्ष्य ही हासिल हो सके, जिनमें करीब 55 प्रतित लक्ष्य अकेले स्वास्थ्य विभाग ने अर्जित किए। अन्य विभागों द्वारा लक्ष्यों में कमी को लेकर कलेक्टर डॉ. प्रधान ने संबंधित विभाग से स्पिश्टकरण मांगने के निर्देश दिए।
अब चलेगा जनसंखंख्या नियत्रंण जागरूकता अभियान
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि बढती जनसंख्या जिले के लिए बेहद घातक है और इसे लेकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी से ही माहौल बनाएं और वर्कशॉप आदि
आयोजित करवाएं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर इसे प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर चलाएं ताकि जनजन की भागीदारी सुनिचत हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर आा, एएनएम के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में शामिल करें। विधायक, पंचायत समिति प्रधान, सरपंचों, वार्ड पंचों आदि को भी अभियान में बुलाएं और उनके जरिए आमजन में जागरूकता पैदा करें। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत बैठकों में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक पर सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें