15 को पिलाई जाएगी दो बूद जिंदगी की 
बाडमेर। राश्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डीपीएम कमलो बंसल, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आशा समन्वयक राको भाटी सहित सभी बीसीएमएओ मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि 15 अप्रेल को आयोजित होने वाले अभियान के लिए 4207 टीमें और मोनिटरिंग के लिए 267 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में इस बार चार लाख 96 हजार 614 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने इस दिवस को लेकर रविवार, 15 अप्रेल को सभी स्कूल खुले रखने के निर्दो दिए हैं। साथ ही बच्चों की भागीदारी तय करते हुए उनके 
जरिए प्रचारप्रसार के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को आदो दिए। उप निदो महिला एवं बाल विकास विभाग को 
निर्देश दिए गए कि प्रत्येक आंगनवाड़ी खुली रखें और आा सहयोगिनी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भागीदार बनाएं। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी बीसीएमओ को निर्दोित किया कि वे इस बार विोश रूप से हाईरिस्क एरिया में ध्यान देवें और नियमित मोनिटरिंग करें। उक्त कार्य में एनजीओ, एनसीसी, स्काउट, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई। 
11 स्वास्थ्य कार्यकर्ता जयपुर रवाना 
बाडमेरेर। बाड़मेर का मान बढ़ाते हुए जिले की 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जयपुर आमंत्रित किया गया है, जहां इनका बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े समारोह में सम्मान किया जाएगा। उक्त सभी 11 कार्यकर्ताओं को मंगलवार शाम सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने रवानगी दी। डॉ. हुसैन ने कहा कि निचियत    ही यह बेहद सराहनीय अवसर है कि जिले की एक टीम जयपुर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग का मान बढ़ाएगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य और आशा समन्वयक भाटी के नेतृत्व में जाने वाली 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में एएनएम और आशा सहयोगिनी सम्मिलित है। इनमें मुन्नी देवी, संगीता कुमारी, रिया भार्मा, सुनीता यादव, लीला टेलर, कमलादेवी, सुमन, किरणबाला, साधना और सुमन देवी भामिल हैं। राज्यस्तर पर जयपुर में हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य वरिश्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी शिरकत करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top