गर्मी के तीखे तेवर ने छुड़ाए पसीने
तापमान 40 के पास पहुंचा, आमजन चिलचिलाती धूप से त्रस्त 
जैसलमेर गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। पिछले दिनों मौसम में आए उतार चढ़ाव के बाद एक बार फिर गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। मंगलवार को चिलचिलाती धूप ने आमजन के पसीने छुड़ा दिए वहीं गर्म हवा ने लू का अहसास भी करवाया। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की रही है जिसके चलते तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में आमजन की परेशानियां भी बढऩे लगी है। एक और जहां सुबह होते ही गर्मी के तेवर तीखे हो जाते हैं वहीं रात्रि में भी गर्मी का असर बढऩे लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही तेज धूप ने सताना शुरू कर दिया और दोपहर होते होते चिलचिलाती धूप ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए। पिछले दो तीन दिनों से बढ़ी गर्मी ने आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया। 
गर्मी के साथ ही खान पान बदला : गर्मी का असर बढऩे के साथ ही लोगों का खान पान बदल गया है। गर्मी से राहत पाने के चलते आमजन शीतल पेय पदार्थों का अधिक सेवन करने लगे हैं। वहीं बाजार स्थित चाट पकौड़ी की दुकानों पर भीड़ छंटने लगी है। दूसरी ओर ज्यूस व आईसक्रीम की दुकानों की ओर लोग रुख कर रहे हैं। इसके अलावा घरों में भी गर्मी के अनुसार पकवान बनने लगे हैं। 
एसी व कूलर की बिक्री में इजाफा : जिले में जैसे जैसे गर्मी का असर बढ़ रहा है वैसे ही बाजार स्थित इलेक्ट्रोनिक शो रूम में भीड़ लगने लगी है। शो रूम संचालक कमल भाटिया ने बताया कि इन दिनों एसी खरीदने काफी ग्राहक आ रहे हैं। जैसलमेर में अब एसी का चलन काफी बढ़ गया है। भीषण गर्मी से राहत के लिए आमजन अपने घरों में एसी लगाने लगा है। वहीं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अच्छा कूलर खरीदने की चाह रखते हैं। 
मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी : पिछले दिनों मौसम में आए उतार चढ़ाव के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा हो गया है। कई लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में बदलाव परेशान करने वाला है। कभी गर्मी असर कम हो जाता है तो कभी एकाएक बढ़ जाता है जिससे साधारण बुखार आदि की संभावना बढ़ जाती है। वर्तमान में गर्मी का असर फिर बढ़ गया है और चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों ओपीडी में मरीजों की तादाद अधिक है। प्रतिदिन 700 से अधिक मरीज जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल पहुंच रहे हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top