आईपीएल -5 का उद्घाटन मैच आज
चेन्नई। खिताब की हैट्रिक पर नजरें गड़ाए चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र के पहले मुकाबले में बुधवार को चैम्पियंस लीग टी-20 चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर होने वाले इस पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी तो आगाज धमाकेदार रहने की पूरी गारंटी रहेगी। घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा महेंद्र सिंह धोनी की टीम को मिलेगी ही, जिसके दम पर उसने पिछले दो साल खिताब जीते हैं। इसके लिए उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ शुरूआत करके अपने तेवर जाहिर करने होंगे। चेन्नई को दो खिताब दिलाने के अलावा एक बार फाइनल और एक बार सेमीफाइनल तक ले जाने वाले धोनी के हिस्से में चैम्पियंस लीग खिताब भी है। वे टीम इंडिया के हालिया खराब प्रदर्शन को भुलाकर चेन्नई सुपर किंग्स पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे।धोनी के अलावा चेन्नई की बल्लेबाजी का दारोमदार सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ और मुरली विजय पर होगा। उनके अलावा हरफनमौला रविंदर जडेजा पर भी सभी की नजरें होंगी, जिन्हें इंडिया सीमेंट्स की अगुवाई वाली टीम ने 20 लाख डॉलर में खरीदा है। चेन्नई को सलामी बल्लेबाज माइकल हसी और तेज गेंदबाज बेन हिलफेन्हास की कमी शुरूआती चरण में खलेगी। दोनों ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैरेबियाई दौरे में व्यस्त होंगे।चोट से उबरे ऑस्ट्रेलिया के डग बोलिंग्र और दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्कल तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि स्पिन का जिम्मा स्थानीय सितारे आर अश्विन के हाथ में होगा। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस नए कप्तान हरभजन सिंह की अगुवाई में खेलेगी। सचिन तेंडुलकर ने कल कप्तानी हरभजन को सौंप दी। कुछ नए खिलाडियों के आने के बाद मुंबई की टीम काफी मजबूत लग रही है। पिछले चार साल से खिताब नहीं जीत सकी मुंबई का इरादा इस कमी को अबकी बार पूरा करने का होगा। पिछले साल चैम्पियंस लीग जीतने के बाद उसके इरादे बुलंद हैं। मुंबई टीम से हर्शल गिब्स, मिशेल जानसन, रॉबिन पीटरसन, आरपी सिंह और तिसारा परेरा भी जुड़े हैं। वहीं श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और मुनाफ पटेल टीम के अभिन्न अंग बने हुए हैं। केरोन पोलार्ड के रूप में मुंबई के पास खतरनाक बल्लेबाज है, जो अकेले दम पर मैच का नक्शा पलट सकते है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), आर. अश्विन, जॉर्ज बेली, ड्वेन ब्रावो, डग बोलिंगर, फफ डु प्लेसिस, माइकल हसी, बेन हिल्फेन्हास, रविन्द्र जडेजा, जोगिंदर शर्मा, नुवान कुलाशेखरा, एल्बी मोर्कल, सुरेश रैना, स्कॉट स्टायरिस, मुरली विजय, यो महेश, अभिनव मुकुंद, रिद्धिमान साहा, सुदीप त्यागी, अनिरूद्ध श्रीकांत, एस. बद्रीनाथ, शादाब जकाती, सूरज रणदीव, वासुदेवदास व जी. विग्नेश।
मुम्बई इंडियंस की टीम
टीम
हरभजन सिंह (कप्तान), सचिन, हर्शल गिब्स, जॉनसन, धवल कुलकर्णी, क्लाइंट मैके, मलिंगा, ओझा, परेरा, पोलार्ड, सुरजीत नायक, मुनाफ, रोबिन पीटरसन, अंबाती रायुडू, रोहित, आरपी सिंह, डेबी जैकब्स, दिनेश कार्तिक, रिचर्ड लेवी, अबू नचीम, ब्लिजार्ड, फ्रेंकलिन, अमितोष, यजुवेन्द्र, पवन, अपूर्व, जयदेव, राहुल, टी. सुमन, आदित्य व सूर्यकुमार।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें