पद्मश्री लेकर लौटने पर साकरखां का किया जाएगा स्वागत
पश्चिमी राजस्थान के लोक संगीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाले हमीरा के निवासी कमाचया वादक साकरखां को 4 अप्रेल को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। पद्मश्री पुरस्कार लेकर 5 अप्रेल को जैसलमेर पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। साकर खां के पुत्र घेवरखां ने बताया कि 5 अप्रेल को अम्बेडकर पार्क से हनुमान चौराहा तक जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समारोह में साकरखां एवं शहनाई वादक पेम्पाखंा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इंडियन आयडल फेम स्वरूपखां, दिल्ली से आए बलदीपसिंह, पंडित विश्वमोहन भट्ट, पृथ्वीराज मिश्रा सहित अन्य कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top