कोयले से भरा ट्रक पकड़ा, एक गिरफ्तार
चितलवाना
थाना क्षेत्र के आरवा दूठवा गांव से अवैध रूप से कोयला परिवहन करने के मामले में पुलिस नेे एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को मुखबिर ने पुलिस को अवैध कोयले से भरा ट्रक चितलवाना की तरफ आने की सूचना दी। जिस पर हेड कांस्टेबल शिवनारायण मीणा के नेतृत्व में कांस्टेबल शैतानाराम व हिंदूसिंह ने पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान नेहड़ क्षेत्र की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई। जिसमें २१५ बोरी कोयला पाया गया। पुलिस ने कोयले से भरा ट्रक जब्त कर भिनियाना निवासी चालक खीयाराम पुत्र ताजाराम जाट को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि ट्रक के पिछले हिस्से पर सरपंच जानवी लिखा हुआ था।
नेहड़ क्षेत्र से होता है अवैध कोयला परिवहन
जानकारी के अनुसार सांचौर के नेहड़ क्षेत्र में बसे गांवों में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर कोयला बनाने का काम लंबे समय से चल रहा है। जिसके चलते आए दिन कोयले से भरे दर्जनों ट्रक अवैध रूप से बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर व धोरिमन्ना में सप्लाई किए जाते हैं। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले भी पुलिस ने अवैध रूप से कोयला परिवहन करने के मामले में ट्रक जब्त किया था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें